फतेह लाइव, रिपोर्टर।
नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमैन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने  बुधवार को रेल भवन में भारतीय रेल के इतिहास में पहली  महिला अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा का गर्म जोशी से स्वागत किया।
नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमैन के सहायक महासचिव एस आर मिश्रा के नेतृत्व में जया वर्मा सिन्हा का शॉल  और बुके देकर  स्वागत करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत लगभग 85 हजार  रेल कर्मियों की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी।
यात्री और ओवरटाइम भत्ता की रखी मांग
मिश्रा ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड से आग्रह किया कि दक्षिण पूर्व रेलवे भारतीय रेल में सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाला जोन में एक है. इसके बावजूद यहां पर कार्यरत कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं से अक्सर दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने मांग की, कि जो रेल कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं. उनका 21 महीना – 24 महीना से यात्रा भत्ता और ओवर टाइम का भुगतान नहीं हो रहा है. यह काफी गंभीर समस्या है. इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और जोन में रनिंग कर्मचारियों का किलोमीटर और ओवर टाइम को काटा जा रहा है. इससे भी अवगत कराया.
नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमैन ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड के समक्ष रेलवे कॉलोनी रखरखाव एवं एवं सालों पुराना आवास जो कंडम स्थिति में है. उसे तोड़कर नए मल्टीप्लेक्स क्वार्टरों का निर्माण का सुझाव भी दिया।
एनएफआईआर के सहायक महासचिव ने सीईओ से मांग की, कि पदों का सृजन आवश्यकता अनुसार उन विभागों में जरूरी है जो सीधे संरक्षण केटेगरी से जुड़े हुए हैं, जैसे टीआरडी डिपार्मेंट, इलेक्ट्रिक लोको शेड, मैकेनिकल विभाग और वातानुकूलित विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम होने के बावजूद उनका वर्क लोड दिनों पर दिन बढ़ता जा रहा है.
रेलवे बोर्ड चेयरमैन जय वर्मा सिन्हा ने कहा कि जो सुझाव आप लोगों ने दिए हैं. इसको मैं पूरी गंभीरता के साथ इस पर विचार करूंगी और आने वाले समय में जब भी हमारा दक्षिण पूर्व रेलवे में आगमन होगा. मैं इन मुद्दों पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करूंगी.
स्वागत करने वालों में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में एनएफआईआर के जोनल सेक्रेटरी शशि मिश्रा, घनश्याम चौधरी, आरके मिश्रा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, अशोक यादव, अनिल कुमार चौधरी, एसके सबूर, बबीता अरोड़ा, कामिनी सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version