नए विद्युत कनेक्शन हेतु 3610 ऑन लाइन होती है जमा/एस डी ओ
मोहम्मद कलीमुद्दीन,अनुमंडल संवाददाता,
फतेह लाइव।
झारखंड विद्युत आपूर्ति निगम लिमिटेड की जादूगोड़ा विद्युत कार्यालय में बिचौलिया हावी है। ये बिचौलिया बिजली चोरी को लेकर विभागीय छापामारी के बाद पकड़े जाने पर पीड़ित परिवार से नए कनेकशन दिलवाने को लेकर संपर्क साधते है व छह हजार से 15 हजार में नए कनेक्शन हेतु गरीब परिवारो से मांग करते है। मामला जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धर्मडीह का है। मजबूरी में कुछ लोग फंस जाते है। जो देने में असमर्थ होते है, वैसे पीड़ित परिवार बिना बिजली के ही अंधेरे में रात गुजारने को विवश है। उन्हे झारखंड सरकार की सौभाग्य योजना के तहत 100 यूनिट फ्री बिजली का भी लाभ से गरीब परिवार वंचित है। इस बाबत पूछे जाने पर जादूगोड़ा के नए सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी कहते है कि नए कनेक्शन हेतु ऑन लाइन 3610 रुपया जमा करना पड़ता है।
उसके बाद मीटर अलग से खरीद कर नए विद्युत उपभोक्ता को देना पड़ता है। विद्युत कार्यालय में राशि जमा लेने की प्रथा खत्म हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि गरीब परिवार का नया विद्युत कनेक्शन कैसे मिलेगा। ज्यादातर गरीब परिवार ऑन लाइन राशि जमा करने की तकनीक से अनजान है।जिस ओर झारखंड सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि गरीब परिवार भी बिजली का आनंद उठा सकें व सरकार का भी राजस्व बढ़ सके। बहर हाल देखना यह है कि जादूगोड़ा विद्युत कार्यकाल में नए विद्युत कनेक्शन हेतु बंद पड़ी ऑफलाइन सिस्टम कब तक चालू हो पाती है व गरीब परिवार को अंधेरे से मुक्ति मिल पाती है। यह गौर करने वाली बात होगी।