Jamshedpur.
साकची शीतला मंदिर में दो लोगों को एक बिगड़ैल सांड ने पटक कर मार डाला था. इस घटना को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. वह चाह कर भी बेकाबू सांड के पास नहीं जा पा रहे थे.
मृतकों में स्थानीय व्यापारी और राहगीर है. एक की पहचान राज किशोर के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और हत्यारे सांड को वाहनों से घेरा. उसके बाद जेएनएसी के कर्मचारी आये और बेकाबू सांड को किसी तरह काबू में करते हुए उसे रस्सीयों से काबू किया. फिर पोकलेन से उठाया गया.