फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डी.बी.एम.एस.कॉलेज के स्पोर्ट्स सेल के द्वारा महिलाओं के लिए साड़ी वॉकथान का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं ने साड़ी पहनकर हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित हुआ. कॉलेज द्वारा यह एक शानदार पहल थी, जिसमें बी.एड. के छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ अस्मिता दोरजी, (पर्वतारोही) द्वारा झंडा दिखाकर किया गया. यह वाल्कथान कदमा पोस्ट ऑफिस से प्रारंभ होकर लिंक रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस पर आकर ख़तम हो गया.
इसआयोजन का उद्देश्य महिला सुरक्षा , गरिमा और समानता को बढ़ावा देना था. यह आयोजन संभवतः जमशेदपुर में पहली बार हुआ था. इस आयोजन में डी.बी.एम.एस समाज एवं डी.बी.एम.एस की विभिन्न इकाइयों की महिलाओं ने भाग लिया था. महिला वर्ग में प्रथम शांति राजू, द्वितीय ममता, तृतीय पंसुरी हांसदा हुई.
छात्रों में प्रथम आयुष पराशर, द्वितीय राजा डोंगरे एवं तृतीय स्थान परिमल पॉल ने प्राप्त किया. छात्राओं में प्रथम प्रमिला कुमारी, द्वितीय श्रद्धा टोपनो एवं तृतीय स्थान रूपा कुमारी ने प्राप्त किया. इस वाल्कथान में कुल 101 महिलाओं और 121 छात्रों ने भाग लिया. एन. दिलीप कुमार द्वारा प्रतिभागियों के लिए नाश्ता प्रायोजित किया गया.
डॉ.मिनाक्षी चौधरी मॉडरेटर स्पोर्ट्स सेल एवं अंजलि गणेशन की देख रेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर अनेक वरिष्ट नागरिकों के साथ साथ डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट की संरक्षिका भानुमती नीलकंठन की गरिमामयी उपस्थिति रही. अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर एवं ललिता चंद्रशेखर इन्होने अपनी उर्जावान उपस्थिति से महिलाओं को प्रोत्साहित एवं छात्र छात्राओं को प्रेरित किया.
इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, कोषाध्यक्ष एस.धर्मराजन, प्रशासनिक सचिव सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं, एवं सभी कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
