• पूजन-अर्चना और भोग-प्रसाद वितरण के साथ मंदिर में विशेष आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव 7 जुलाई सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. सुबह 9 बजे से पूजा कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें विनोद पाण्डेय एवं दस अन्य पंडित शामिल होंगे. मंदिर जीर्णोद्धार ट्रस्ट के संयोजक सरयू राय ने बताया कि मंदिर के सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से की जाएगी. मां काली की प्रतिमा के समक्ष दुर्गा सप्तशती पाठ होगा, शिवलिंग पर रुद्राभिषेक होगा, श्री लक्ष्मीनारायण जी की प्रतिमा के समक्ष विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ होगा. हनुमान जी की प्रतिमा के सामने पंचमुखी हनुमत कोटि स्त्रोत और गणेश जी के सामने गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मुहर्रम के 10वीं पर वृद्धाश्रम में लंगर का आयोजन, जुनून उड़ान पंख लीजेंड फाउंडेशन ने किया सेवा कार्य

पूजन-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भोग-प्रसाद का वितरण शाम को किया जाएगा. यह कार्यक्रम आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न होगा और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा. मंदिर जीर्णोद्धार का यह प्रथम वार्षिकोत्सव सभी भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद और सामूहिक श्रद्धा का अवसर होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version