• इमाम हुसैन की शहादत की याद में ‘खिचड़ा-फातिया’ के रूप में वितरण, समाजसेवियों ने निभाई जिम्मेदारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में मुहर्रम के 10वीं के पावन अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “जुनून उड़ान पंख लीजेंड फाउंडेशन” और “रौनक टोतो, गिरिडीह” के संयुक्त प्रयास से वृद्धाश्रम में विशेष लंगर का आयोजन किया गया. यह लंगर इमाम हुसैन रज़ी अल्लाह तआला अन्हा की शहादत की याद में किया गया, जिन्हें इस्लाम में सत्य, सब्र और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. संस्था की डायरेक्टर मिस सिमरन शाहीन, मिस्टर सद्दाम हुसैन, जेबा परवीन, शबाना परवीन, फर्जाना परवीन सहित अन्य सहयोगियों ने इस नेक कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई. इस दौरान ‘खिचड़ा-फातिया’ बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों में वितरित किया गया. संस्था ने समाज के सभी लोगों से ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धतकीडीह की चाय दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

संस्था के सदस्यों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया. उन्होंने बताया कि 10 मुहर्रम वह दिन है जब करबला की धरती पर इमाम हुसैन ने सत्य की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे. ऐसे अवसरों पर लंगर वितरण एक सामाजिक एकता और मानवता की मिसाल है. इस आयोजन के माध्यम से समाज में सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाने का प्रयास किया गया. समाजसेवियों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे जिससे जरूरतमंदों को राहत मिले.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version