• सोने की चेन छीनने और जान से मारने की धमकी के आरोप, इलाके में तनाव का माहौल
  • पुलिस जुटी जांच में, गिरफ्तारी अभी शेष, क्षेत्र में बनी है तनातनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित जगदीश चाय दुकान पर शनिवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. रात करीब 9:30 बजे हुई इस घटना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पहले पक्ष की ओर से धतकीडीह सुलेमान टाल निवासी जसीम अहमद उर्फ कल्लू ने शिकायत दी है. उन्होंने मेराज, सद्दाम और सैफी हुसैन पर एकजुट होकर हमला करने, गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कल्लू ने कहा कि वह जब चाय दुकान पर बैठा था, तभी तीनों ने अचानक हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सालूजा गोल्ड स्कूल में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम, 200 पौधे लगाए गए

पहले पक्ष का आरोप सुनियोजित तरीके से किया गया हमला, मिली जान से मारने की धमकी

दूसरे पक्ष की ओर से धतकीडीह निवासी सफदर अली ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जसीम उर्फ कल्लू टेंपो वाला, जसबीर हुसैन, संजीदा, तौसीफ, साहिल, नईमा समेत 10-15 अज्ञात लोगों ने 9 से 10 बजे के बीच हमला किया. सफदर का दावा है कि आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली और गालियां व धमकी दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात पर नज़र रखी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version