टाटा स्टील कंपनी परिसर के वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में होगी आमसभा
टाटा वर्कर्स यूनियन के आम सदस्य को आमसभा में आने का मिलेगा अवसर
चाहे तो यूनियन कार्यालय के नोटिस बोर्ड में देख सकते हैं प्रस्तावित बदलाव
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा 13 दिसंबर को वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में होगी. इसमें यूनियन के संविधान में संशोधन और वित्तीय वर्ष 2024:25 की ऑडिट रिपोर्ट आम सदस्यों की सहमति के लिए पेश की जाएगी. आमसभा की सहमति मिलने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन की सारी वैधानिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. श्रम एवं नियोजन विभाग की मुहर लगने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का नया संविधान प्रभावी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : नितेश राज ने टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री में कोषाध्यक्ष को रखने की उठाई आवाज
टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा में साधारण सदस्य भागीदार होते हैं. टाटा स्टील के कर्मचारी ही यूनियन के साधारण सदस्य हैं. टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस आशय का सूचना पत्र निर्गत किया. इसमें कहा गया कि संविधान संशोधन का प्रारूप यूनियन कार्यालय के नोटिस बोर्ड में देखा जा सकता है. 6 से 11 दिसंबर के बीच यूनियन कार्यालय आकर कोई भी सदस्य इसे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union :..और आगे बढ़ गई टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन की गाड़ी
ऑडिट रिपोर्ट भी सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाएगी. टीएमएच, ट्यूब डिवीजन, जनरल ऑफिस, टाउन और नन वर्क्स के कर्मचारी आमसभा के लिए कंपनी के किसी भी गेट से आ सकते है, बशर्ते कि उनके पास अपना गेटपास हो. गेटपास दिखा कर आम सदस्य हस्ताक्षर करेंगे ताकि आमसभा उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : अमरनाथ के जुबानी तीर ने सबको कर दिया खामोश

