• हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में श्रद्धालुओं ने आपरेशन सिंदूर के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में 13 मई 2025 को आयोजित श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की 152वीं प्रस्तुति बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुई. इस विशेष अवसर पर पाठ को “आपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए वीर सैनिकों की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रस्तुत किया गया. इस सामूहिक पाठ में बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों की उपस्थिति रही और संध्या 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसे लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हनुमान जी के मंदिरों में हर मंगलवार को होने वाले पाठ का विशेष महत्व होता है और इस दिन को बड़ा मंगल के रूप में मनाने की परंपरा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री गुरुनानक विद्यालय के छात्रों का सीबीएसई 10वीं और 12वीं में उम्दा प्रदर्शन

शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि, मंदिर समिति का योगदान

इस अवसर पर श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सांवर लाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैलाश अग्रवाल और अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य, अध्यक्ष छीतर मल जी धूत के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व को बल्कि राष्ट्र सेवा में बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा का भी प्रदर्शन किया. सभी श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से याद किया और अमर शहीदों को सम्मान प्रदान किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version