अब भव्यता के लिए विख्यात दुर्गा पूजा, पंडाल का भूमि पूजन विधि विधान के साथ संपन्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुईलाडूंगरी के बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन बुधवार को विधि विधान के साथ पंडित निरंजन रथ और पंडित प्रदिप्त कुमार दास के देख रेख में संपन्न हुआ. पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव और महासचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मारुति शो रूम में फायरिंग करने और कारोबारियों से रंगदारी मांगने में मुख्य सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार, कार जब्त, देखें – Video

महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की देश की आजादी के पहले से होने वाली यह पूजा शहर में पहले उड़िया पूजा के रूप में प्रसिद्ध थी. अब यह पंडाल शहर में अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है. अलग अलग थीम और सामाजिक संदेश देता इस पंडाल और पूजा को देखने के लिए शहर और ग्राम के सभी कोने कोने से लोग आते हैं.

यहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है. दुर्ग माता की प्रतिमा भी शहर में अपना एक अलग स्थान रखती है. इस वर्ष भी पंडाल शहर को नया संदेश देगा. पंचमी के दिन पूजा पंडाल का पट शहरवासियों के लिए खोल दिए जायेंगे।

आज के भूमि पूजन में मुख्य रूप से राजू गिरी, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, अश्वनी माथन, राजकुमार सिंह, सुनील चौधरी, कृष्णा साहू, बी श्रीनिवास राव, प्रशांत गिरी, किशोर कुमार राजा, रंजित गुप्ता, अजय कुमार साहू, आशीष दत्ता, अमरीक सिंह मिक्के, टी अनंत गणेश, राधेश्याम,सतीश कुमार, राजेश कुमार, पांडे प्रधान, शिवनाथ आदि उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version