कहा – पूजा पंडाल को सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक संस्था श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, देवनगर बाराद्वारी में बड़ा बदलाव किया गया है। संगठन की पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया। इस चुनावी प्रक्रिया में तमाम सदस्यों ने एकजुट होकर रवि जयसवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के चयन को लेकर माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण रहा। सभी सदस्यों ने एकमत से रवि जयसवाल के नेतृत्व पर भरोसा जताया। अध्यक्ष बनने के बाद रवि जयसवाल ने कहा कि कमिटी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। यह सिर्फ पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास रहेगा कि दुर्गा पूजा जैसे महापर्व को और भव्य, अनुशासित और समाजोपयोगी रूप में आयोजित किया जाए। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी कमिटी की भूमिका को और मजबूत किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में पूजा पंडाल को सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। युवा पीढ़ी को कमिटी से जोड़ने के लिए विशेष योजनाएँ तैयार की जाएंगी। कमिटी के अन्य सदस्यों ने भी उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व में संस्था और अधिक संगठित और सक्रिय होगी। मौके पर कई वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय लोग और समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि रवि जायसवाल झारखंड में सामाजिक कार्यों के जरिये अलग पहचान रखते हैं.
इस दौरान मुख्य रूप से नागेश प्रसाद, राजेश सिंह, पप्पु सिंह, राजेश कुमार, अजय दास उर्फ बाबू, सुशील ठाकुर, उपेन्द्र यादव, विक्की मेहर, अमीत कुमार मिश्रा, विकास सिंह, राजेश वर्मा, शंकर यादव, पिंटू साव, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, अनिल वर्मा, विशाल सिंह, गुलु कुमार, राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।