- गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने के लिए शाह स्पंज एंड पावर कंपनी की सामाजिक पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में प्रचंड गर्मी के बीच शहर के चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को टोपी, चश्मा, छाता और गमछा वितरित किए. यह राहत सामग्री शाह स्पंज एंड पावर कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत प्रदान की गई है. कंपनी की यह पहल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कठिन ड्यूटी के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए की गई है, क्योंकि वे दिनभर तेज धूप में तैनात रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bengluru : नवाज ने मोदी के घर पर बम गिराने की कही बात, बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार
पानी और ओआरएस की व्यवस्था भी की जाएगी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी प्रमुख ट्रैफिक पोस्टों पर पानी के घड़े लगाए जाएंगे, जिससे पुलिस कर्मियों और राहगीरों को राहत मिलेगी. साथ ही, ओआरएस के पैकेट्स भी पोस्टों पर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि गर्मी से कुछ राहत मिल सके. एसएसपी ने इसे एक छोटा लेकिन संवेदनशील प्रयास बताया और शाह स्पंज एंड पावर कंपनी का धन्यवाद भी किया.