जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने कॉमन लेक्चर पॉइंट का उद्घाटन फीता काटकर किया. साथ ही उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया. बता दें इससे पूर्व छोटे छोटे कार्यक्रमों के लिए टेंट आदि की वयवस्था यहां किया जाता था, लेकिन अब इस कॉमन लेक्चर पॉइंट के बन जाने के इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यहां तमाम मीटिंग एवं छोटे समारोह का आयोजन किया जा सकेगा. वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण कर सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की. कार्यक्रम में सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.