फतेह लाइव,रिपोर्टर.


जमशेदपुर के डिमना हिल व्यू सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने फीता काटकर किया. इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह समेत पूजा कमिटी के तमाम सदस्य उपस्थित रहे.
पंडाल के उद्घाटन के उपरांत सभी ने विधिवत रूप से माता की पूजा अर्चना की, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना और नृत्य के साथ किया गया. वहीं, तमाम अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं सभी ने माता से सभी के सुख शांति और समृद्धि की कामना की.