फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर ट्रक चालकों के बीच एक जागरुकता अभियान चलाया गया। इ्स जागरुकता अभियान का आयोजन बर्मामाइंस के ट्रक पार्किंग में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जिले के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी ट्रैफिक संजय सिंह, डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार, बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे समेत टाटा स्टील के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सम्मानित हुई जान जोखिम में डालकर अपराधी का मुकाबला करने वाली महिलाएं

वहीं मौके पर भारी संख्या में ट्रक चालक और सह चालक मौजूद रहे। एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रक चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया और नियम का पालने करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं होती है उनमें ज्यादातर नियम की अनदेखी की वजह से होती है। इसलिए नियम की अनदेखी ना करे, ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ी ना कर सही स्थान पर खड़ी करे।

डिजिटल हो ट्रक चालक
एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रक चालकों को डिजिटल होने को कहा। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक गूगल मैप का सहारा लें। गुगल मैप में ट्रैफिक से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद रहती है। अगर कोई सड़क डायवर्ट होती है तो गुगल मैप यह दिखा देता है। इसके अलावा मौसम की भी खबरें मिल जाती है, जिससे चालकों को भी काफी फायदा पहुंचता है। मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। सही जवाब देने वाले चालकों को इनाम भी दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version