जमशेदपुर।


आठ राज्यों के राजगीर बिहार में शुक्रवार को हुए सम्मेलन में कामरेड रींटु कुमार रजक को सर्वसम्मति से DEPUTY CHIEF SECRETARY OF EIGHT CIRCLE चुन लिया गया. चीफ सेक्रेटरी संजीव कुमार बंदलिश, अभय देव शर्मा अध्यक्ष 8 राज्य एवं राजु कुमार सिंह महासचिव पटना मंडल ने उन्हें शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर नई जिम्मेवारियों से अवगत कराया. ज्ञात हो कि कामरेड रींटु कुमार रजक विगत 34 वर्षों से बैंक की सेवा के साथ साथ संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
उनकी संगठन में हुई प्रोन्नति से पटना मंडल में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों में खुशी की लहर है. यू.एफ.बी.यू. जमशेदपुर के घटक दलों के नेतृत्व द्वारा बधाईयों का सिलसिला जारी है. कामरेड रजक ने कहा कि ने नए पद से नई जिम्मेवारियों का निर्वहन शुरू हुईं है. उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से बैंक और संगठन के उत्थान में सहयोग की उम्मीद के साथ धन्यवाद दिया.