फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के तहत दो दिवसीय जमशेदपुर दौरे पर आए हुए हैं। इसी क्रम में मरांडी ने पटमदा में अपने सभा को संबोधित किया तथा वापसी के क्रम में डिमना चौक स्थित आर.वी.एस. एकेडमी पहुंचे। इस दौरान मरांडी के साथ झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा भी थे. जहां भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह आर.वी.एस. एकेडमी के सेक्रेटरी भरत सिंह ने बाबूलाल मरांडी और महामंत्री प्रदीप वर्मा को शाल ओढा़कर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान बाबूलाल मरांडी और महामंत्री प्रदीप वर्मा ने भरत सिंह जी के साथ चाय नाश्ता किया तथा संगठनात्मक मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। जिसके बाद बाबूलाल मरांडी जी और महामंत्री प्रदीप वर्मा अपने घाटशिला दौरे के लिए निकल गए। इस दौरान सिंह के साथ सुबोध सिंह गुड्डू, गुंजन यादव, विनोद सिंह, रविकुमार, लालचंद सिंह, अमर सिंह, राजेश सिंह, संदीप सिंह, विक्की श्रीवास्तव, आलोक सिंह, मोहम्मद इलियास, शशिकांत सिंह समेत सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।