- पूर्वी सिंहभूम में खनिज टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त छापेमारी
- अवैध खनन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनन टास्क फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटमदा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में खनन विभाग, सीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान मौजा सिसदा में अवैध रूप से पत्थर खनिज का खनन और भंडारण पाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी युवा मोर्चा ने मानगो में बैठक कर हज यात्रियों को किया जागरूक, कहा – केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के हित में कर रही काम
इस कार्रवाई में 50 हजार सीएफटी पत्थर बोल्डर और एक टाटा हिटाची हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त किया गया. इस मामले में संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही और जब्त वाहन के मालिक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, खनिज (अवैध खनन, परिवहन, भंडारण निवारण) नियम 2017, खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 सहित अन्य धाराओं में पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.