फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के एम कॉम के विद्यार्थी अमर तिवारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज कर कॉलेज को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की मांग की है. अमर ने पत्र में लिखा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के भवनों का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं और निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ, जिससे विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा और अध्ययन कार्य प्रभावित हो गया. छात्र अमर तिवारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को ईमेल कर अनुरोध किया है कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को चुनाव संबंधित कार्यों से अलग रखा जाए ताकि विद्यार्थी का पठन पाठन सुचारू रूप से हो सके. अमर ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव जरूरी है परंतु लोकतंत्र में शिक्षा का महत्व भी काफी जरूरी है. इसलिए निर्वाचन आयोग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version