फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 23 से 26 का नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट अभी तक नहीं हुआ, पिछले महीने मई के 16 तारीख तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी,उसके एक महीने बित जाने के बाद भी अभी तक परीक्षा का नोटिफिकेशन कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं दिया गया .
यह भी पढ़े : Saraikela : स्वर्णरेखा नदी में डूबकर कदमा के युवक की मौ*त, शव निकाला गया, परिवार में मातम
जिसके चलते अभ्यर्थी काफी परेशान हो चुके है, यह प्रक्रिया 2023 में ही पूर्ण की जानी चाहिए थी लेकिन अब 2024 का जून महीना समाप्त होने को है और जिस हिसाब से बिलंब चल रहा है उस हिसाब से,परीक्षा का रिजल्ट आते आते अगस्त हो जाएगा,और नामांकन लेते-लेते अक्टूबर हो जाएगा।इसको लेकर कोल्हान के कुलपति को मेल कर 7 दिनों में परीक्षा लेने का आग्रह कॉलेज की पूर्व छात्र अमर तिवारी ने की है।