कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा नहीं करें, सड़कों को जाम मुक्त रखने में सहयोग करें : एस मजूमदार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा साक्ची क्षेत्र में कलेक्ट्रेट गोलचक्कर व आसपास तथा बिष्टुपुर में मेन रोड, गोपाल मैदान के आसपास नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने को लेकर जांच अभियान चलाया गया।

जांच टीम में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेम्ब्रम व सड़क सुरक्षा की टीम शामिल रही। इस दौरान अवैध रूप से पार्किंग किए गए कई वाहनों के टायर का हवा निकाला गया तथा वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें। कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को भी समझें, सड़क जाम से सभी वर्गों को परेशानी होती है। एंबुलेंस का आवागमन हो या अन्य आकस्मिक सेवाओं के दौरान के आवागमन में आपके कृत्य से समस्या उत्पन्न होती है। शहर को जाम मुक्त रखने में प्रत्येक शहरवासी से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होने अपील किया कि शहरवासी नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी, यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version