फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो रविवार को जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के आवास पर पहुंचे और उनके अपहृत पुत्र कैरव गांधी की सकुशल वापसी के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया. महतो लगभग 40 मिनट गांधी के आवास पर रहे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. उनके साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव हरेलाल महतो, नंदू पटेल, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे.

गांधी के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में असुरक्षा का माहौल रहेगा, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे का क्या फायदा? महतो ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में निवेश की संभावनाओं को ढूंढने के लिए विदेश भ्रमण कर रहे हैं और लंदन तथा दावोस जा रहे हैं. उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी, तो उनका दौरा व्यर्थ साबित होगा. खराब माहौल में निवेशक आएंगे ही नहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यवसायियों और आम जनता में भय तथा असुरक्षा का माहौल है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. व्यवसायी और आम नागरिक दोनों ही डर के माहौल में जीने के लिए मजबूर हैं. लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर है. इस मौके पर कन्हैया सिंह, सत्यनारायण महतो, जसबीर सिंह सिरे, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या, मंटू शुक्ला, ललित सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, दुर्योधन महतो समेत अन्य नेता भी उपस्थित रहे.


