फतेह लाइव रिपोर्टर
समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हुए हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूरी तरह से बेशर्मी पर उतरे हुए हैं और उनमें जरा भी लोक लज्जा नहीं है. पप्पू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाना बनाते हुए कहा कि वे पूरी निरंकुशता का परिचय दे रहे हैं और यह समझ से परे है कि रेल मंत्री को पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा है. पप्पू ने सवाल उठाया कि आखिर अश्विनी वैष्णव में ऐसी कौन सी खूबियां हैं कि वे इस्तीफा नहीं देते, जबकि उनके मंत्री बनने के बाद से लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें सैकड़ों यात्रियों की जान जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
रेल मंत्री की बेशर्मी पर सुधीर पप्पू ने सवाल उठाए, मुआवजा भी विवादों में
सुधीर कुमार पप्पू ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने का दावा किया जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि कई बार यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए खिड़कियों के कांच तोड़ने पड़ते हैं. उन्होंने रेलवे मंत्री पर आरोप लगाया कि वे केवल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पब्लिक डोमेन में छोड़ने में व्यस्त रहते हैं, जबकि हादसों के बारे में मंत्रालय ठीक से जानकारी नहीं देता और मीडिया को भी कवरेज से रोका जाता है. पप्पू ने यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को दस लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की जो घोषणा की जा रही है, वह एक तरह से सरकार की बेशर्मी है, क्योंकि आज एक इंसान की कीमत केवल दस लाख रुपये नहीं हो सकती.