जमशेदपुर।

लौहनगरी में इन दिनों आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला का है. जहां 50 वर्षीय महिला नीला देवी ने घर पर चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी घर पर अकेले रहती थी. जहां पत्नी ने अपने आप को अकेला पाकर घर में चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही पति प्रदीप कुमार को इस संबंध में जानकारी मिली. उन्होंने घटना के संबंध में बागबेड़ा थाने को सूचित किया. इधर बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतिका के पति ने बताया कि किसी तरह का कोई वाद-विवाद घर पर नहीं हुआ था, फिर भी उनकी पत्नी नीला देवी ने इस घटना को अंजाम दिया. इधर पुलिस ने जांच की बात कह कर इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

वहीं, दूसरी घटना में टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर की रहने वाली रीतू रानी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसकी उम्र 23 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. उसके पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि जैसे ही उन लोगों को शक हुआ, उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर रीतू रानी कुमारी फांसी के फंदे से लटक रही थी. उसने साड़ी से फांसी लगाई थी और उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है कि उसने फांसी क्यों लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे एक दिन पूर्व यानी बुधवार को एमजीएम थाना क्षेत्र के इंदुर माटी की रहने वाली युवती सोमवारी मार्डी ने भी आत्महत्या कर ली थी. बताते हैं कि उसने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई है. वहीं युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं 13 जुलाई को जमशेदपुर में कुल 9 लोगों ने आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. इस दौरान आदत्यपुर में दो, बागबेड़ा, परसुडीह, कदमा, सिदगोड़ा, कोवाली, बोड़ाम समेत अन्य थाना क्षेत्रों में लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version