फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में सुंदरनगर थाना क्षेत्र के वाशिंग सेंटर के पास शनिवार सुबह दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सुंदरनगर चौक स्थित संत जूश स्कूल के वाहन चालक राजप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका एक पैर पूरी तरह टूटकर लटक गया था।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल, खासमहल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. इस दौरान दुर्घटना में शामिल दूसरा बाइक चालक मौके का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया.

पुलिस उसकी तलाश में जुटी है स्थानीय लोगों ने बताया कि राजप्रीत शनिवार की सुबह अपनी बाइक से नीलडुंगरी की ओर गए थे. लौटने के क्रम में वाशिंग सेंटर के पास यह हादसा हुआ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है और आए दिन हादसे होते हैं. स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को इस इलाके में सख्ती बढ़ानी चाहिए, फिलहाल घायल का राजप्रीत इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version