फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा काली ने स्वागत करते हुए कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय सुना कर 5 अगस्त, 2019 को देश की संसद के द्वारा लिए गए निर्णय पर सुप्रीम मुहर लगा दी हैं। सोमवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर काली शर्मा ने कहा कि इस निर्णय के बाद से जम्मू कश्मीर, लद्दाख सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास होता रहेगा। आर्टिकल 370 के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग मुख्य धारा से कट गया था, अब उसका भी निरंतर विकास होगा। यह सिर्फ एक कानूनी निर्णय नहीं है, बल्कि पूरे जम्मू कश्मीर और देश में एक आशा की किरण लेकर आया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version