फतेह लाइव, रिपोर्टर।
गुरुद्वारा साहिब बिरसानगर में आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता और सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह की गुरुद्वारा कमेटी और नौजवान सभा कमेटी के साथ 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर एक मीटिंग हुई। सुरजीत सिंह ने सभी आए मेंबर के सामने अपनी बातों को रखा कि सारी पार्टियां यह तो बोलती है की जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी इतनी हिस्सेदारी। मगर झारखंड में इन सब के उलट काम होता है।
जहां जिनकी संख्या कम है, उसके विधायक बनते हैं। मिसाल के तौर पर पूर्वी में सिख समाज की वोट बहुत अधिक है। मगर कोई सिख समाज के लोगों को चुनाव में कैंडिडेट क्यों नहीं बनाता ? परंतु आजाद समाज पार्टी जो कहती है वह करती भी है। 2024 विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी जमशेदपुर पूर्वी से एक सिख कैंडिडेट और पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह को चुनाव में उतरने जा रही है। सुरजीत सिंह ने आए सभी मेंबरों से कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी का साथ अनिवार्य है।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान, नौजवान सभा के प्रधान और सभी मेंबरों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा से सुरजीत सिंह का साथ देने का वादा किया और कहा कि हम सब चुनाव प्रचार में आपके साथ डोर टू डोर घूमेंगे। मीटिंग में शामिल होने वाले गुरुद्वारा कमेटी बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह रौशन, नौजवान सभा के प्रधान हरदेव सिंह विकी, अमरजीत सिंह, मान सिंह, प्रीतम सिंह, हीरा सिंह, जोगिंदर सिंह, दीपक सिंह, ऋषभ सिंह, सन्नी सिंह, सोनी कौर हरप्रीत सिंह राहुल सिंह जसप्रीत सिंह आदि और अन्य लोग मौजूद थे।