- राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वदेशी प्रयासों की सराहना की, कार्यक्रम में आने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख बन्दे शंकर सिंह, स्वावलम्बी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक अशोक गोयल, प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और युवा प्रमुख पंकज सिंह शामिल थे. उन्होंने राज्यपाल को आगामी 12वीं वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया, जो जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सालूजा गोल्ड स्कूल में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम, 200 पौधे लगाए गए
राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वे पहले से ही मंच के सामाजिक कार्यों और जन जागरण आंदोलनों से परिचित हैं. उन्होंने मंच के महिला सशक्तिकरण हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और सूधखोरी जैसी कुप्रथा खत्म होगी. राज्यपाल ने कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया और स्वदेशी व विदेशी वस्तुओं की सूची प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की.