शिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य आरती का होगा आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

स्वर्णरेखा आरती आयोजन समिति के द्वारा “आस्था का संगम” कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. स्वर्णरेखा दोमुहानी संगम घाट पर इस आयोजन की सफलता के लिए संरक्षक बन्ना गुप्ता के निर्देशन में सफाई कार्य जोर-शोर से चल रहा है. जुस्को और जमशेदपुर अशेष के दर्जनों कर्मचारी इस सफाई अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन समिति के मनोज झा ने बताया कि इस खास मुहूर्त पर, जो कुंभ के विश्व विख्यात समय के साथ मेल खाता है, शिवरात्रि के अवसर पर स्वर्णरेखा घाट पर एक भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा. काशी के प्रसिद्ध आचार्य मोहित के नेतृत्व में काशी के पंडित स्वर्णरेखा आरती का आयोजन करेंगे, और इसके साथ ही नदी पूजन भी स्थानीय पुरोहितों द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Giridih : सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीबीए के विद्यार्थियों का शानदार प्लेसमेंट

संध्या 5 बजे शुरू होने वाली इस धार्मिक कार्यक्रम में अलौकिक पुष्प वर्षा और आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी. मनोज झा ने आगे बताया कि इस बार एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है, और कार्यक्रम में शिव जी से जुड़ी विभिन्न कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी. इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन गायन की अमृत वर्षा भी की जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं, और आयोजन समिति के अन्य सदस्य जैसे बबुआ झा, सुरेंद्र गुप्ता, अजय मिश्रा, बबन शुक्ला, लखीन्द्र करुआ, अनिल सिंह, ईश्वर सिंह, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, कैलाश रजक आदि भी इस आयोजन की सफलता के लिए काम कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version