कारगिल युद्ध में भारत मां की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पत्नी की रक्षा डबल इंजन सरकार में नहीं कर सका: जिलाध्यक्ष






































जमशेदपुर।
साकची प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में बुधवार को कारगिल योद्धा की पत्नी के साथ भाजपा सरकार के राज में घोर अपमान किये जाने के खिलाफ न्याय मार्च प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मा राव के नेतृत्व में निकाला गया. न्याय मार्च में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए.
न्याय मार्च को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि मणिपुर में शौर्य वीर योद्धा की पत्नी के साथ बहुत ही घिनौना कार्य घटित हुआ. सही मायने में मानवता शर्मसार हो गई है. आज सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा के नेता, मंत्री कारगिल युद्ध के विजयी होने का शौर्य मना रहे हैं. सही मायने में भाजपा के चरित्र को समझने की आवश्यकता है. कारगिल युद्ध में माँ भारत की शान की रक्षार्थ करने में सैनिक सफल हो जाता है, परन्तु सारा भारत मिलकर एक सैनिक की पत्नी की रक्षा नहीं कर पाता है, यह घोर विडम्बना है.
दूबे ने कहा कि मैं भी सेना का सिपाही रह चुका हूं. मैं उस ग्लानी वाले क्षण को महसूस कर सकता हूँ. आज मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में यह त्रासदी देख रहे हैं. मणिपुर में मोदी और शाह के द्वारा कोई भी ठोस प्रयास शांति के लिए किया हुआ नहीं दिख रहा है. एक आदमी दूसरे आदमी को मरने मारने पर उतारू हो गया है. आज मणिपुर को शांति की आवश्यकता है. लगभग तीन महीने से पूरा देश चिंतित है, लेकिन देश के दो महत्वपूर्ण लोग बिलकुल समझने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसका खमियाजा लोगों के साथ साथ कारगिल योद्धा के पत्नी को उठाना पड़ा.
ये सभी परिस्थितियाँ हमें सजग कर रही हैं कि 2024 में हर हाल में भाजपा सरकार से सावधान रहना है, नहीं तो बच्चों का भविष्य सुरक्षित नही रहेगा.
कैण्डल मार्च में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मा राव, प्रदेश सचिव खगेनचन्द्र महतो, उपाध्यक्ष राज किशोर यादव, रियाजुद्दीन खान सदस्य 15 सूत्रीय, प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, बिजेन्दर पाण्डेय, रजनीश सिंह, नीरज सिंह अध्यक्ष युवा, हरिहर प्रसाद, राजेश चौधरी, नवीन मिश्रा, काशीनाथ गिरी, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अशोक सिंह क्रांतिकारी, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, सलीम खान, ऊषा यादव, शिल्पी चक्रवर्ती, मुन्ना मिश्र, सविता राय, सुमित्रा पाण्डा, शोभा दास, किरन वर्मा, सानिया दीप, फरहत, जय गीता, सीमा मोहंती, अरूण सिंह, ज्योति मिश्र, गुरदीप सिंह, अशोक त्रिपाठी, सुदर्शन मिश्रा, रानी राव, रंजीत झा, राहुल गोस्वामी, मो सलीम, रंजीत सिंह कल्लू, सन्नी सिंह, मीना नाग, सरदार बिट्टू सिंह, प्रभाकर पासवान, अरूण बारीक, अमृत सिंह, अमन मिश्रा, परवीन महानंद, बिमल कुमार, बापी सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.