फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, लद्दाख एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी तरुण चुग से सोमवार को उनके नयी दिल्ली आवास पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्हें श्री हरमंदिर साहिब (अमृतसर साहिब) का चित्र भेंट किया.
इस अवसर पर झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीति पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई.
तरुण चुग जी ने झारखंड में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए और निरंतर जनसेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की.