मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं : विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहने वाले अजय कुमार यादव की निजी टाटा एस उर्फ छोटा हाथी गाड़ी कल रात चोरी हो गई। अजय कुमार यादव अपने कार्य से आकर टाटा एस गाड़ी न. JH05CF-5209 घर के बाहर डिमना मुख्य सड़क के किनारे लगाकर अपने घर के अंदर चले गए थे। सुबह जब वह सो कर उठे तो देखें कि उनके दरवाजे के सामने खड़ी टाटा एस गाड़ी गायब है। अजय कुमार यादव ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह एवं उलीडीह थाना को दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना में जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगालने की बात कही। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात्री 12:40 बजे चार चोर मोटरसाइकिल से राजस्थान धर्मशाला के समीप आकर रुके।

उसमें एक चोर रोड इस पर आकर मास्टर चाबी से आसानी से टाटा एस गाड़ी लेकर राजस्थान धर्मशाला के समीप अपने साथियों के पास रुकते हुए मानगो चौक की और भाग खड़ा हुआ। अजय कुमार यादव ने इसकी लिखित शिकायत उलीडीह थाने में दिया है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो में अपराध का ग्राफ बहुत ऊंचा बढ़ गया है। अपराधी बेकाबू हो गए हैं। रात्रि 12:40 में सबसे व्यस्ततम रोड से गाड़ी का चोरी होना कहीं ना कहीं अपराधियों के मनोबल का बढ़ना साबित कर रहा है। पूरा मानगो में नशा का सामान एवं डेली लॉटरी की बिक्री चरम सीमा पर जिसके कारण अपराध खुलेआम लोग कर रहे हैं। उलीडीह थाना पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह एवं अजय कुमार यादव को थानेदार ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द गाड़ी बरामद कर लिया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version