- ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने से हुआ हादसा, राहत कार्य जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गुरुवार शाम टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स कैंटीन गेट के पास एक 709 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में सामान लोड था, जिसे टाटा मोटर्स के भीतर ले जाया जा रहा था. घुमावदार मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कथारा ओपी थाना पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
ट्रक पलटने के बाद यातायात प्रभावित, राहत कार्य में जुटी सिक्योरिटी टीम
सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स की सिक्योरिटी टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई. घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल ट्रक को हटाने की प्रक्रिया जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.