- खेलकूद प्रतियोगिता और पूजा अर्चना से जगमगाया टाटा मोटर्स का परिसर
- नए स्थायी कर्मचारियों के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम संपन्न
फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स का 76वां वार्षिक खेलकूद महोत्सव और 46वां इंटर स्कूल एथलेटिक मीट 2024-25 का भव्य शुभारंभ टेल्को कॉलोनी स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में हुआ. इस शुभ अवसर पर प्लांट हेड सुनील तिवारी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय, एचआर हेड प्रणव कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. प्लांट हेड और महामंत्री ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना देखी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय के नवरात्र फलाहार कार्यक्रम में जुटीं विभूतियां
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का दिखा उत्साह
इसके अतिरिक्त, टाटा मोटर्स के विभिन्न डिवीजनों में पूजा-पाठ के साथ उत्पादन कार्य की शुरुआत की गई. बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री, इंजन फैक्ट्री, एसेंबली लाइन 1 व 2, लाइन थ्री, फाइनल और ट्रिम लाइन में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई. प्लांट हेड सुनील तिवारी और महामंत्री आरके सिंह ने पूजा में भाग लिया, हवन और आरती की, और नारियल फोड़ा. इस अवसर पर कंपनी और कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. पूजा के इस भव्य आयोजन से पूरी फैक्ट्री का वातावरण भक्तिमय और शुभमय हो गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बगान टोला की रहने वाली युवती ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
पूजा अर्चना से कंपनी परिसर में भक्तिमय माहौल
इसके अलावा, कंपनी परिसर में नये स्थायी कर्मचारियों के लिए परिचयात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी और यूनियन के महामंत्री आरके सिंह समेत प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. नए कर्मचारियों को कंपनी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में बताया गया और उत्पादन कार्य को बेहतर तरीके से गति देने का सुझाव दिया गया. इस सत्र में कर्मचारियों के साथ संवाद किया गया ताकि वे अपनी भूमिकाओं को प्रभावी ढंग से निभा सकें और कंपनी के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दे सकें.