फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के सौजन्य से वॉकथॉन आयोजित की गई। शनिवार को खुशनुमा वातावरण में सुबह 6 :15 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के पास प्लांट हेड सुनील तिवारी बैलून उड़ाकर वर्ल्ड हार्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इस पल का साक्षी बनें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ एस एल श्रीवास्तव, डॉ अरूणिमा वर्मा, आई आर हेड सौमिक रॉय, अस्पताल के तमाम डॉक्टर्स, कर्मचारी , नर्सेस, स्कूली बच्चें, कॉलोनीवासी तथा यूनियन प्रतिनिधि।
दिल के लिए आयोजित इस दौड़ को प्लांट हेड सुनील तिवारी व यूनियन के महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से झंड़ा दिखाकर रवाना किये , साथ ही दौड़ में सहभागी भी बनें। तमाम डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ , यूनियन प्रतिनिधि, स्कूली बच्चें तथा कॉलोनीवासी इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाएं। वॉकथॉन समाप्ति के उपरांत तमाम वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि
दिल को मजबूत करो हालात से लड़ने के लिए,
जीवन मिला है कुछ अच्छा करने के लिए।
खुद को 45 मिनट दीजिए : सुनील तिवारी, प्लांट हेड
वर्ल्ड हार्ट डे पर टाटा मोटर्स अस्पताल में वॉकथॉन समाप्ति के बादआयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कुछ ऐसा कहा कि उपस्थित सभी लोग ठहाके लगाने को मजबूर हुये। उन्होंने मजाकिया लहज़े में कहा कि इतना चलने के बाद भी किसी को एंबुलेंस से नहीं लाना पड़ा। इसका मतलब यह है कि आप सब स्वस्थ हैं। यह बात सुनकर उपस्थित लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। उन्होंने कहा कि जरूरत है वॉक को नियमित प्रेक्टिस में लाने की। यदि इसे रोज प्रैक्टिस में ले आएं तो एंबुलेंस तो दूर शायद अपनी गाड़ी से भी हास्पिटल आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि खुद के लिए 45 मिनट समय निकालिए। यदि 24 घंटे में से 45 मिनट स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो यह गड़बड़ बात है। यदि कहेंगे कि समय नहीं बचता है तो इसके लिए भी मेरे पास तर्क है। रेलगाड़ी का टिकट कटाने के लिए दिनभर लाईन में लगते हैं। चिट्टी लिखने और उसे पोस्ट करने के लिए भी लगने वाले समय को आधुनिक युग ने तकनीक के माध्यम से विकल्प देकर घटा दिया है। फिर समय नहीं मिलता है यह कहना ग़लत होगा। उन्होंने कहा कि समय आपको स्वयं निकालना है। यदि आप सब 6 से 8 हजार स्टेप सप्ताह में कम से कम पांच दिन भी चलते हैं तो अगली बार से एंबुलेंस को वॉकथान के पीछे-पीछे चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने आयोजन में भाग लेने वाले तमाम प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
टाटा मोटर्स अस्पताल हेल्थ के प्रति है जागरूक : आरके सिंह।
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल , डॉ संजय कुमार और उनकी टीम को वॉकथान के सफल आयोजन के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। इस तरह के आयोजन से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि 3 – 4 किमी चलने से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है। आगे कहा कि शुरू में महज 40 – 50 लोगों से यह आयोजन शुरू हुआ था आज ढ़ाई से तीन सौ लोग इसमें भाग ले रहे हैं। यह दर्शाता है कि लोगों का रूझान बढ़ा है। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि रोज चलने पर जोर देने की जरूरत है। डॉ संजय कुमार ने कहा कि चलना जीवन के लिए ईएमआई करने जैसा है , इस लिए आप सब जरूर चलिए और नियमित चलिए। कार्यक्रम को ईआर हेड सौमिक रॉय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने किया।