- नए कर्मचारियों को दी गई व्यक्तित्व विकास और सुरक्षा संबंधी जानकारी
- टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के कौशल विकास पर विशेष जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर (एमटीसी) में दो दिनों तक चलने वाला परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, ईआर, सीएसआर व स्किल डेवलपमेंट विभाग के जीएम सौमिक रॉय, और ट्रांसमिशन डिवीजन के जीएम शुभाशीष दास मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नए स्थाई हुए कर्मचारियों को व्यक्तित्व विकास, सुरक्षा और अन्य आवश्यक विषयों की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बीएनएस डीएवी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने चित्रों के माध्यम से दिए संदेश
परिचयात्मक कार्यक्रम में कर्मचारियों को मिली उपयोगी जानकारियां
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, स्किल डेवलपमेंट विभाग के जीएम सौमिक रॉय और शुभाशीष दास ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. यह पहल कर्मचारियों के कौशल विकास और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.