• 225 अस्थाई कर्मियों को स्थायी करने की सूची जारी, मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स के अस्थाई कर्मियों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों भरा रहा. एक बार फिर प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त पहल से 225 अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने की सूची जारी की गई. लेबर ब्यूरो के सूचना पट पर उन कर्मियों के नाम आवश्यक निर्देशों के साथ चस्पा कर दिए गए हैं, जिन्हें नियमानुसार स्थायी किया जाएगा. यह छठा बैच है जो स्थायी हो रहा है, इससे पहले जनवरी 2025 में अस्थाई कर्मियों को स्थायी किया गया था. पिछले वर्ष चार बैचों में भी अस्थाई कर्मियों को स्थायी किया गया था.

इसे भी पढ़ें Giridih : झामुमो ने अलविदा जुमा के दिन नगर भवन में आयोजित किया दावते इफ्तार

मेडिकल जांच के लिए कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश

स्थायी होने वाले कर्मचारियों को मेडिकल जांच के लिए तिथिवार बुलाया गया है. सभी कर्मचारियों को मेडिकल जांच से पहले लेबर ब्यूरो में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर टाटा मोटर्स मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और उन्हें आवश्यक निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि यदि किसी कर्मचारी को कोई परेशानी हो या कोई सवाल हो, तो वे यूनियन कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version