फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा 3 फरवरी को धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें लगभग 4658 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की. इस अवसर पर स्वर्गीय रतन टाटा जी और अकस्मिक समय में मृत मजदूरों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया. फिर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें यूनियन के प्रमुख सदस्य, महामंत्री आरके सिंह, सलाहकार प्रवीण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी, अजय भगत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभा का संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. सभा के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन ने पूरे देश में एक मजबूत संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है और इसका श्रेय यूनियन के प्रत्येक सदस्य को जाता है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सांसद विद्युत बरण महतो ने झारखंड में विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे को संसद में उठाया
उन्होंने कहा कि यूनियन के अनुशासन की चर्चा अन्य यूनियनों में भी होती है. उन्होंने पिछले साल के कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि सेवा निधि के माध्यम से 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जरूरतमंद परिवारों में वितरित की गई. अब तक 131 पीड़ित परिवारों को कुल 40 करोड़ 91 लाख 63 हजार 304 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. यह पहल 2017 से शुरू की गई थी. उन्होंने मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत 70 लाख रुपये की सहायता जरूरतमंदों को देने की जानकारी भी दी और वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इसके बाद, सभा ने उपरोक्त एजेंडों पर चर्चा की और प्रस्तावों को मंजूरी दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बारीगोड़ा में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
मजदूरों के हित में महत्वपूर्ण फैसले
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन ने मजदूरों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिसका लाभ मजदूरों को मिला है. इनमें लिव बैंक के माध्यम से 96 कर्मचारियों को 1156 छुट्टियां वितरित की गई. साथ ही, 2700 कर्मचारियों का स्थाईकरण किया गया. नई एम्पलाई वार्ड के लिए अप्रेंटिस की बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसकी घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बाल शिक्षा मंदिर में सरस्वती पूजा और साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
यूनियन के सलाहकार का योगदान
यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य एकजुटता और सहयोग है. उन्होंने उपस्थित सभी मजदूरों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिनिधियों को वैचारिक सहयोग दें, ताकि वे आपके हित में प्रबंधन से सौहार्दपूर्ण तरीके से उचित लाभ दिला सकें.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : अनुराग गुप्ता बने स्थायी डीजीपी, एमएस भाटिया की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी
नए सदस्य और चुनाव की घोषणा
सभा के दौरान, यूनियन में नए चुने गए सदस्य और पदाधिकारियों से भी परिचय कराया गया. अध्यक्ष और महामंत्री ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आब्जर्वर, मजदूरों और प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और सभी कर्मचारी को चुनाव में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. महामंत्री आरके सिंह ने निम्नलिखित एजेंडे पर चर्चा की और आमसभा से सहमति प्राप्त की:
- संघ द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट और विवरण को पारित करना.
- 26/11/2024 से 25/11/2027 तक के तीन वर्षों के लिए यूनियन की आम चुनाव परिचर्चा और नवनिर्वाचित पदधारकों एवं कार्यकारी सदस्यों का पारित करना.
- नए सदस्य बनने के लिए किए गए आवेदनों को मंजूरी देना.
- सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभान्वित कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करना और दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण करना.
सभी प्रस्तावों को आमसभा से पारित कराया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की गई.