• स्वागत समारोह में यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का भव्य अभिनंदन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का जमशेदपुर में विभिन्न डिवीजनों में भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले, रियर एक्सल डिवीजन में सुबह 9 बजे स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अध्यक्ष और महामंत्री के साथ जीएम एके दास, यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी सदस्य और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर दोनों नेताओं को अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया.

इसे भी पढ़ें Ranchi : संविधान बचाओ रैली में पूर्वी सिंहभूम से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए

इसके बाद, सुबह 10 बजे फ्रंट एक्सल डिवीजन में भी अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का स्वागत किया गया. दिन के 11 बजे कॉमन सर्विसेज डिपार्टमेंट द्वारा रोज हाऊस के सभागार में एक और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डिवीजनल हेड जीजी मंडल और आंचल भी उपस्थित थे. यहां भी नेताओं को अंगवस्त्र, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास और नए स्थलों के चयन पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह ने सेफ्टी, क्वालिटी, सेवा निधि और एमओपी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने सुझावों को यूनियन के साथ साझा करें, ताकि मजदूर हित में बेहतर कार्य किए जा सकें. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि उनका विश्वास काम में है और वह केवल काम करेंगे, तभी बोलेंगे. कार्यक्रम के अंत में अखिलेश कुमार ने अपनी प्रेरणादायक कविता “सदा आगे रहेंगे हम…” सुनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version