- महामंत्री आरके सिंह, डिविजनल हेड मनीष वर्मा समेत अन्य नेताओं ने किया स्वागत
- सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का स्वागत प्लांट वन के सभागार में धूमधाम से किया गया. इस दौरान महामंत्री आरके सिंह, डिविजनल हेड मनीष वर्मा, सत्यजीत महंता, मलय, राकेश और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधे भेंट किए गए. महामंत्री आरके सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि यूनियन और प्रबंधन के समन्वय से कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता को प्राथमिकता देने की बात की और कहा कि इन तीनों पहलुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Musabani : उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में की समीक्षा बैठक, समग्र विकास के लिए दिए दिशा-निर्देश
कार्यक्रम में सुरक्षा और सहयोग पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने महामंत्री के विचारों का समर्थन करते हुए ईमानदारी से निर्देशों का पालन करने की बात कही. डिविजनल हेड मनीष वर्मा ने कहा कि प्लांट वन में सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी में कोई मालिक और मजदूर नहीं है, बल्कि परस्पर सहयोग से कार्य करने की परंपरा है. उन्होंने सुरक्षा को सबसे अहम मानते हुए सभी कर्मचारियों से इसे प्राथमिकता देने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान अमलेश रजक और सुबोध सिंह का स्वागत भी किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने अमलेश रजक को जबकि अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने सुबोध सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया.