• महामंत्री आरके सिंह और प्रबंधन ने भी नए अध्यक्ष का सम्मान किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का स्वागत प्लांट थ्री के बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री और फिटमेंट लाइन में बड़े धूमधाम से किया गया. स्वागत समारोह में भारी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया. इस अवसर पर यूनियन के महासचिव आरके सिंह, जीएम मुनीष राणा, श्रीमती किरण नरेंद्रन, ईआर के वरीय प्रबंधक नगेंद्र सिंह, और यूनियन के अन्य कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित थे. समारोह के दौरान, शशि भूषण प्रसाद को फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने की विधि संबंधी बैठक, न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष के योगदान पर प्रकाश डाला

स्वागत समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक किसी व्यक्ति में त्याग और संघर्ष की भावना नहीं होती, तब तक वह न सिर्फ यूनियन बल्कि परिवार को भी सही तरीके से नहीं चला सकता. उन्होंने शशि भूषण प्रसाद की अध्यक्षता को एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय बताया और कहा कि वह एक शांत और सौम्य विचार के व्यक्ति हैं, जो हमेशा मजदूरों के दुख-दर्द को समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शशि भूषण प्रसाद का अध्यक्ष बनना एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा, क्योंकि एक मजदूर ही दूसरे मजदूर की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : प्रेस क्लब ऑफ घाटशिला का सम्मान समारोह 1 मई को, दिग्गज पत्रकारों को मिलेगा सम्मान

शशि भूषण प्रसाद ने मजदूरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्धता जताई

महामंत्री आरके सिंह ने आगे कहा कि यह बदलाव मजदूरों की एकजुटता और मेहनत के कारण हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री दिन-रात मजदूरों के लिए उपलब्ध रहते हैं और आने वाले समय में वेतन समझौता, स्कूल में बच्चों के एडमिशन और कर्मियों की बहाली जैसे मुद्दों पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कंपनी के कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं होगी, तो कंपनी तरक्की नहीं कर सकती. यूनियन का हमेशा यही प्रयास रहता है कि मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान बनी रहे, और इसके लिए यूनियन को एकता और एकजुटता बनाए रखना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

स्वागत समारोह के दौरान प्रबंधन और यूनियन के बीच सहयोग और एकजुटता का संदेश

स्वागत समारोह में जीएम मुनीष राणा, श्रीमती किरण नरेंद्रन, एच एस सैनी और ईआर अधिकारी भी उपस्थित थे. जीएम मुनीष राणा ने शशि भूषण प्रसाद के स्वागत के दौरान एक मिनट तक तालियां बजवाकर उनका सम्मान किया, जो कि एक बहुत ही खास और प्रेरणादायक क्षण था. इस दौरान, अध्यक्ष और महामंत्री ने कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह का समर्थन ही उन्हें अपने कार्यों में सफलता दिलाएगा. फिटमेंट लाइन में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन रामविलास ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एस महतो ने किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश अरविंद कुमार पांडे ने किया पदभार ग्रहण

गोविंदपुर शिव मंदिर में भी अध्यक्ष और महामंत्री का स्वागत समारोह

इसके बाद, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय रोड पर स्थित शिव मंदिर में भी सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जीप सदस्य परितोष सिंह, जिम्मी भास्कर, आर आर दुबे, प्रकाश विश्वकर्मा, शिव नारायण सिंह समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे. यूनियन के सभी कमेटी मेंबर्स और सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जहां उन्हें भी अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version