• यूनियन पदाधिकारियों ने चेशायर होम के बच्चों को दी खाद्य सामग्री और प्रेम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सुंदरनगर स्थित आरपी पटेल चेशायर होम का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने किया. उनके साथ प्रबंधन के सौमिक रॉय, जीएम (ईआर एवं सीएसआर), एलन किम जोसेफ, डीजीएम (ईआर) और कपिल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) भी शामिल हुए. चेशायर होम में रह रहे विशेष बच्चों और दिव्यांग युवतियों से मुलाकात के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने इन बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से टाटा स्टील MLPL ने लोगों को किया सचेत 

बच्चों ने यूनियन के सदस्यों का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा, “यहां के बच्चे समाज के उस हिस्से से आते हैं जिन्हें अक्सर भुला दिया जाता है, लेकिन चेशायर होम ने इन्हें सहारा दिया है, यह एक बड़ी बात है.” महामंत्री आरके सिंह ने कहा, “चेशायर होम में बच्चों को जिस प्रेम और देखभाल के साथ पाला जाता है, वह काबिले तारीफ है. सक्षम लोगों को यहां आकर मदद करनी चाहिए.” उन्होंने भविष्य में फिर से आने का वादा किया और सभी को धन्यवाद देते हुए विदा ली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version