कंपनी के प्रभावशाली अभियान का हुआ असर, 85 फीसदी मामले घटे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए एक प्रभावशाली अभियान का संचालन किया है। इस वर्ष डेंगू के मामलों में 85% की कमी आई है, जिसमें पिछले वर्ष के 1,234 मामलों की तुलना में केवल 206 मामले दर्ज किए गए हैं। अप्रैल से 15 अक्टूबर के बीच टाटा स्टील की टीम ने जमशेदपुर में 6,41,755 घरों का दौरा किया। इस जांच में 25,331 घरों में एडीज मच्छर का संक्रमण पाया गया, जो डेंगू वायरस का मुख्य वाहक है।
समुदाय में डेंगू की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों में एडीज मच्छर प्रदर्शन करते हुए छात्रों को जागरूक करने के लिए 68 सत्र आयोजित किए गए। डेंगू की रोकथाम के महत्व को उजागर करने के लिए 48 रैलियाँ आयोजित की गईं।
टाटा स्टील यूआईएसएल ने डेंगू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अपनी वेबसाइट, इंट्रानेट और ज़िम्मेदार ऐप जैसे डिजिटल माध्यमों का भी सहारा लिया। अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देकर यह सुनिश्चित किया गया कि संदेश सभी क्षेत्रों में पहुंचे।