कारखाना के भीतर जोर आजमाइस पर सीआरएम विभाग के चीफ ने शुरू की सख्त कार्रवाई
Charanjeet Singh.
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल विभाग (सीआरएम) में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन के दौरान कर्मचारियों में झमेला हो गया। एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की की गई। देख लेने की धमकी दी गई। सारा घमासान टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की मौजूदगी में हुआ। शीर्ष प्रबंधन तक शिकायत भी गई। कारखाना में यह सब हुआ तो जाहिर तौर पर सीआरएम चीफ समेत प्रबंधन से जुड़े सारे अधिकारी तनाव में आ गए। सीआरएम चीफ ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के बाद से सीआरएम विभाग के कमेटी मैम्बर और उनके समर्थक दो भागों में विभक्त हो गए हैं। टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बेयरर नितेश राज सीआरएम से ही हैं। उनके विरोधी खेमा के कमेटी मैम्बर और उनके करीबी मौका पाकर नितेश राज और उनके करीबी लोगों पर टीका टिप्पणी करते रहते हैं। नितेश खेमा के लोग भी जवाब देने में पीछे नहीं रहते। कौन कितना बड़ा भष्ट्राचारी है? कौन अनैतिक काम करता है? कौन ऑफिस बेयरर के पीछे घूमता है?
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव होने के बाद ऐसी बातें कारखाना के भीतर और बाहर खूब हो रही है। विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन के दौरान दोनों खेमे के लोग एक जगह जमा हुए तो बात बिगड़ गई। ऑफिस बेयरर नितेश राज के अलावा कमेटी मैम्बर गुलाब यादव, सरोज पांडेय, दिनेश्वर समेत कई लोग की मौजूदगी में कई लोग एक दूसरे से उलझ गए। सीआरएम के जेडीसी चैयरमैन अश्विनी माथन किसी काम से बाहर गए थे। सो, बीच बचाव नहीं कर सके। खैर, अब गेंद प्रबंधन के पाले में है। दोनों खेमा के लोग खुद को पाक साफ और दूसरे को दोषी ठहराने में लगे हुए है।