- रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को निशाना बनाकर कीमती सामान चुराने वाला अपराधी गिरफ्तार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटानगर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली के 37 वर्षीय अजमेर उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. वह ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुराता था. जांच में सामने आया कि आरोपी यात्रियों को बेहोश करने के लिए बेहोशी की दवाओं का इस्तेमाल करता था. एक बार फिर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए उसे पकड़ा गया. उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड और संदिग्ध दवाइयां बरामद हुईं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
आरोपी की गिरफ्तारी से कई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है
जीआरपी ने बताया कि आरोपी की गतिविधियां पहले भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी थीं और वह देश के विभिन्न हिस्सों में चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है. रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें ताकि वे इस तरह के अपराधों से बच सकें.