फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम के 16 सदस्य शुक्रवार को बाहरी प्रशिक्षण कैंप में शामिल होने के लिए विशाखापट्टनम रवाना हुए। यह कैम्प दक्षिण पूर्व रेलवे के नागरिक सुरक्षा कर्मियों के बीच टीम भावना को मजबूत करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और आपसी अनुभवों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यह आउटडोर प्रशिक्षण कैम्प ईस्ट कोस्ट रेलवे, विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया है, जो 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा। कैम्प के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्र, प्रयोगशाला अभ्यास, प्रतियोगिताएं और एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही 6 दिसंबर को सिविल डिफेंस राइजिंग डे (उगता दिवस) भी मनाया जाएगा।

टाटानगर सिविल डिफेंस से चयनित कुल 16 सदस्य इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में कैंप में भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में रांची, आद्रा, बोकारो, संतरागाछी, हावड़ा, खड़गपुर और विशाखापट्टनम सहित विभिन्न मंडलों से कुल 130 जवान शामिल होंगे। विभिन्न विषयों के प्रमुख प्रशिक्षक की जिम्मेदारी भी इंस्पेक्टर संतोष कुमार निभाएंगे।

जवानों की यात्रा सुविधा हेतु खड़गपुर से अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गई है, जो ट्रेन संख्या 012663 हावड़ा–तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस में अटैच होकर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। यह बाहरी प्रशिक्षण कार्यक्रम रेलवे सिविल डिफेंस की दक्षता और आपदा प्रबंधन क्षमता को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version