फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा बागुननगर में सांड के हमले से शिक्षिका की कलाई टूट गई। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका धीरज कौर अपने वकील पति कुलबिंदर सिंह के साथ स्कूटी में बागुननगर से गुजर रही थी। ब्राह्मणी रोड बागुननगर में दो सांड आपस में लड़ रहे थे। अधिवक्ता ने स्कूटी किनारे कर दी। लड़ते हुए सांड में से एक आगे बढ़ा और उसने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। अधिवक्ता के बांह में सिंग लगा। फिर पीछे बैठी पत्नी के सीने में सींग लगा और वह गिर पड़ी।
हमलावर सांड सड़क पर गिरी शिक्षिका की ओर बढ़ा परंतु वहां उपस्थित युवक ने बगल में रखे बांस से पीटा तो वह पीछे हट गया।
शिक्षिका को टीएमएच में भर्ती कराया गया है और एक्सरे में कलाई टूटी हुई पाई गई है। हाल के दिनों में आवारा सांड का आतंक शहर में देखने को मिल रहा है। हमले में मानगो में दो लोग की मौत हो चुकी है और दर्जन भर घायल हुए हैं। अब यह नया मामला बागुन नगर का सामने आया है।
