फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुसाबनी थाना अंतर्गत ग्राम पाथरगोड़ा के 16 वर्षीय आकाश सबर को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल घर वापस लाया। मार्च 2024 में आकाश काम की तलाश में तामिलनाडु गया था। पुलिस को 21 नवंबर को मौखिक सूचना मिली कि आकाश सबर काम की तलाश में तामिलनाडु गया था, लेकिन वहां शोषण का शिकार हो रहा था। उसकी स्थिति गंभीर बताई गई। परिजनों ने पुलिस से आग्रह किया कि आकाश को जल्द से जल्द घर लाया जाए।
मुसाबनी थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही तामिलनाडु के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। लगातार प्रयासों के बाद 25 नवंबर 2024 को आकाश सबर को सकुशल घर लाया गया। आकाश की सकुशल वापसी से न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे सबर जनजाति समुदाय में खुशी का माहौल है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।