फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टेल्को कॉलोनी मण्डल कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई. बैठक मे टेल्को प्रखंड अध्यक्ष श्री राजेश कुमार, टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष, टेल्को कॉलोनी मण्डल कांग्रेस के कार्येकरी अध्यक्ष ब्रिकेश यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और टेल्को कॉलोनी मण्डल के वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित रहे.

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत एवं सक्रिय बनाना रहा. सभी उपस्थितजनों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि टेल्को कॉलोनी क्षेत्र में यदि किसी नागरिक को कोई भी सामाजिक, प्रशासनिक या व्यक्तिगत समस्या आती है और वह कांग्रेस मण्डल के संज्ञान में आती है, तो मण्डल कांग्रेस हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेगी.

बैठक में बूथ कमिटी के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई. तय किया गया कि इस माह जून के अंत तक प्रत्येक बूथ पर “बूथ सेंटर हैड” की नियुक्ति अनिवार्य रूप से पूरी की जाएगी, जिससे संगठनात्मक ढांचा मजबूती से खड़ा हो सके.

साथ ही टेल्को कॉलोनी क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न कांग्रेस समर्थक गुटों को एक मंच पर लाकर मण्डल कांग्रेस के बैनर तले एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान भी किया गया. यह एकता ही पार्टी की ताकत है और इसी ताकत से आने वाले समय में संगठन को जनमानस से और अधिक जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया.

बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर नियमित सांगठनिक बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक का उद्देश्य न केवल संगठनात्मक प्रगति पर चर्चा करना होगा, बल्कि टेल्को क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान तलाशना और जनसरोकार से जुड़े विषयों पर ठोस कार्ययोजना बनाना भी होगा.

बैठक मे मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार, रोबिन कुमार मेहतो, सरफ़राज़, रवि रंजन दयाल, अजय दास, नवीन अब्राहम, राजेश, सुनिल सिंह, मारुफ, आयुष तिवारी, दीपक, अभय पाण्डेय, सुफियान, फैयाज़ खान, हर्षित और बहुत सारे कांग्रेस पार्टी के निष्ठाबान कार्येकर्ता मौजूद थे. यह बैठक टेल्को मण्डल कांग्रेस की संगठनात्मक प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और जनसेवा के संकल्प को और मजबूती देने वाली रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version