फतेह लाइव, रिपोर्टर.











टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय मरम्मती के अभाव में जर्जर हो चुका है. गुरुवार को समाजसेवी करनदीप सिंह को विद्यालय में चोरी की सूचना प्राप्त हुई। विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका से जानकारी प्राप्त की। उन्हें शिक्षिका पुष्पा मिश्रा ने बताया की आए दिन यहां चोरी हो रही है। उन्होंने बताया की एक लिखित रूप में टेल्को थाने में शिकायत की गई है, पर पुलिस आज तक चोर को पकड़ नहीं पाई।
यह भी पढ़े : Dhanbad : अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क की कार्यशाला में भाग लेने दिल्ली गए विकास
विद्यालय की मरम्मती नहीं होने के कारण छत से पानी गिर रहा है और क्लासरूम के पांच पंखे पानी गिरने के कारण खराब हो चुके हैं। विद्यालय की शिक्षिका ने बताया की जिला शिक्षा कार्यालय में भी इसकी लिखित के रूप में शिकायत की गई है, पर आज तक कोई मरम्मती कार्य नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी मुन्ना देवी ने बताया की इतनी खराब स्थिति में बच्चे विद्यालय में आकर पढ़ रहे हैं। सरकारी स्कूल होने के नाते उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। यहां तक की बच्चों से झाड़ू लगाया जाता है। उन्होंने इस विषय में कार्रवाई की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द विद्यालय की मरम्मत करवाई जाए।